मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने की RSS की तारीफ, एक कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह ने आरएसएस को लेकर कहा- हमें संघ से सीखना होगा, जरूरी नहीं कि सड़कों पर जाकर खाएं लाठियां, उसकी जगह आरएसएस की तरह घरों में जाकर करें चर्चा, दिग्गी राजा ने जनता से कहा- आप लोग जहां भी जाएं बीजेपी सरकार के घोटाले की करें बात, आरएसएस कभी धरना प्रदर्शन नहीं करता, बल्कि अपने विचारों को घर-घर जाकर पहुंचाता है जन-जन तक, दिग्विजय सिंह के इस बयान की अब हो रही है चर्चा, वहीं लोकसभा चुनाव के समय भी उन्होंने आरएसएस की तारीफ में कहा था कि आरएसएस में किसी को कुछ नहीं मिलता, उसके बाद भी लोग संगठन में टिके रहते हैं, कभी अपनी विचारधारा से नहीं करते समझौता, ये लोग नहीं हैं बिन पेंदी के लोटे, उनमें इतनी हिम्मत है कि वे एक जगह हो सकते हैं खड़े