पंजाब में अकाली दल को ‘पुराने साथी’ भाजपा का झटका, मनजिंदर सिंह सिरसा ने जॉइन की BJP: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका, पार्टी के कद्दावर नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने जॉइन की भाजपा, इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत, दुष्यंत गौतम रहे मौजूद, गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- ‘उत्तर भारत की राजनीति में सिख चेहरों में जो चेहरा दिमाग में आएगा, वो सिरसा का ही आएगा, इनको मैं बीजेपी परिवार में कराता हूं शामिल, पंजाब चुनाव में होगा इसका लाभ’ सिरसा ने अकाली दल से इस्तीफा दे BJP थामा दामन, सिरसा ने आज ही दिल्ली सिख गुरुद्वार मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष पद से दिया है इस्तीफा, सिरसा ने इस्तीफे के पीछे की वजह का नहीं किया है खुलासा, इस्तीफा देने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘देश और दुनिया के सिखों ने काफी मान है बक्शा, अगले चुनाव से भी खुद को रखूंगा दूर, अपने सदस्य, शुभचिंतकों का देता हूं धन्यवाद, जिन्होंने अब तक दिया साथ’