अटल-आडवाणी ने कहा था- नरेंद्र मोदी के साथ नहीं जाएगा कोई, सबसे पहले आडवाणी को निपटाया- लांबा: राहुल गांधी को ED के समन के विरोध में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को लेकर टीवी चैनल न्यूज-18 इंडिया में एक डिबेट में कांग्रेस नेता अलका लांबा से जब एंकर अमीश देवगन ने पूछा सवाल, तो लांबा ने कहा- हम कानून का करते हैं पालन, इसलिए राहुल गांधी बेकसूर होकर भी एजेंसी के हुए हैं सामने पेश, जबकि सत्ता पक्ष राजनीतिक बदले की भावना से उनको कर रही है परेशान, इसको लेकर ही हमारी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर कर रहे हैं विरोध,’ इस पर देवगन ने कहा कि 2010 में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से भी ईडी ने की थी देर रात पूछताछ, लेकिन उन्होंने तो नहीं किया था कोई विरोध, इस पर अलका लांबा ने हंसते हुए कहा- यह सबको मालूम है कि उस वक्त बीजेपी में चलती थी अटल और आडवाणी की, उन्होंने तब कहा था कि इस आदमी के साथ नहीं जाएगा कोई, इसीलिए नरेंद्र मोदी ने पीएम बनते ही सबसे पहले आडवाणी को ही निपटा दिया और डाल दिया उनको मार्गदर्शक मंडल में,’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ED की लगातार तीसरे दिन भी जारी है पूछताछ

img 20220615 175507
img 20220615 175507

Leave a Reply