‘नेताजी’ को श्रद्धांजलि अर्पित करने सैफई जाएंगे गहलोत, दोपहर 3 बजे होगा मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार: समाजवादी पार्टी के संस्थापक तथा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का आज उनके पैतृक गांव सैफई में तीन बजे होगा अंतिम संस्कार, 82 वर्ष की आयु में सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह ने ली अंतिम सांस, पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए सैफई मेला ग्राउंड के पंडाल में रखा गया था सुबह 10 बजे, सैफई में अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन और मुलायम सिंह यादव के परिवार ने कर ली हैं पूरी तैयारियां भी, नेताजी के नाम से पहचान बनाने वाले सपा नेता मुलायम सिंह के अंतिम दर्शन करने के लिए देशभर से सियासी दिग्गजों का पहुंचने का सिलसिला जारी, पीएम मोदी के भी अंतिम संस्कार में शामिल होने की जताई जा रही है संभावना है, वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने जाएंगे सैफई, दोपहर 12.30 विशेष विमान से पहुंचेंगे सीएम गहलोत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को इटावा के सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह यादव के किए अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि की अर्पित