दलितों के मसीहा बनने वाले अशोक गहलोत मंत्री अशोक चांदना को करें तुरंत बर्खास्त: चांदना के वायरल ऑडियो के बाद गरमाई राजनीति, अब राजेन्द्र राठौड़ ने की अशोक चांदना को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग, कहा- अशोक चांदना मंत्री पद की मान-मर्यादा को भूलकर दादागिरी व अमर्यादित आचरण पर हैं उतारू, मंत्री पद का दुरुपयोग करते हुए प्रत्याशी को किया जा रहा है भयभीत, पंचायत चुनाव में हिस्सा लेने से रोकने कि की जा रही है अलोकतांत्रिक कोशिश, जिसे भाजपा नहीं होने देगी सफल, इससे पूर्व भी मंत्री चांदना कर चुके हैं अधिशासी अभियंता से मारपीट, जिसका मुकदमा भी है उन पर दर्ज, संविधान की शपथ लेकर बार-बार अमर्यादित आचरण करने वाले को मंत्रीपद पर बने रहने का नहीं है अधिकार, ऐसे में दलितों के मसीहा बनने वाले अशोक गहलोत मंत्री चांदना को करें तुरंत बर्खास्त

Img 20201122 180914
Img 20201122 180914
Google search engine