सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कहा- सोनिया गांधी का मुझ पर है विश्वास, इस विश्वास को मैंने 25 साल तक कायम रखा, जब भी मैं दिल्ली आता हूं तो उनसे करता हूं मुलाकात, सोनिया गांधी का अगर चुनाव में राजस्थान का दौरा बनता है तो यह गर्व की बात होगी, चुनाव में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, खरगे राजस्थान आएंगे, राजस्थान में हमारी योजनाएं हैं शानदार, महंगाई को लेकर हमने राहत देने का किया है प्रयास, महंगाई से राहत कैसे मिले, यह हमने प्रयास किया है, कैसे घर में बचत हो, बच्चों की देखभाल कैसे हो इसका हमने ध्यान रखा, जो फीडबैक हमें मिल रहा है, अच्छा माहौल है, बीजेपी के नेता बना रहे हैं माहौल, उस पर हम नहीं देते हैं ध्यान, गुड गवर्नेंस के आधार पर हम अपील करेंगे कि हमें एक मौका और दो, हम लोगों से कहेंगे कि सरकार बदलने की क्या नुकसान है, सरकार बदलती है तो योजनाएं हो जाती है बंद, इससे जनता का होता है नुकसान, बद्रीनाथ केदारनाथ में जो लोगों के साथ हादसा हुआ, उनके बच्चों को हमने नौकरी दी, उन बच्चों को नौकरी से निकाल दिया गया, वहीं ईआरसीपी को लेकर कहा- इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करना चाहिए, इन लोगों ने ईआरसीपी को लेकर काम नहीं होने दिया, जनता को इस योजना को लेकर गुमराह किया, हमारी सरकार आएगी तो हम इसको लागू कर देंगे, यह कहना दुर्भाग्यपूर्ण है, इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में हमने राजस्थान में किया है अच्छा काम, किसानों के लिए हमने अलग बजट किया है पेश, भाजपा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट को लेकर कहा- यह उनका है अंदरूनी मामला, उन्होंने सात सांसदों को मैदान में उतारा है, तो उन्होंने हार कर ली है स्वीकार, हमारी सरकार नहीं गिरा पाने का उनको है दर्द, उनके दिल के कोने में छुपा हुआ है दर्द और वह दर्द उन्हें करता है तंग