‘अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे का होना चाहिए नार्को टेस्ट’- हनुमान बेनीवाल: नागौर सांसद और RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर साधा सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर जोरदार निशाना, पीएम मोदी एवं अमित शाह से की दोनों का नार्को टेस्ट कराने की मांग, बेनीवाल ने ट्वीट कर लिखा- राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का होना चाहिए नार्को टेस्ट, क्योंकि विगत 22 वर्षों से इन दोनों के आपसी गठजोड़ से जनता है त्रस्त, व दोनों ने एक दूसरे के भ्रष्टाचार पर डाला है पर्दा, बेनीवाल ने कहा गहलोत-वसुंधरा के गठजोड़ की सच्चाई जनहित में मजबूती से सामने आना आवश्यक, इसलिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह से इन दोनों के नार्को टेस्ट की करता हुँ मांग

'Ashok Gehlot and Vasundhara Raje should have narco test' - Hanuman Beniwal
'अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे का होना चाहिए नार्को टेस्ट'- हनुमान बेनीवाल
Google search engine