राजस्थान कांग्रेस की दो बड़ी सियासी शक्तियां दिल्ली में: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद सचिन पायलट भी हुए दिल्ली के लिए रवाना, सुबह से नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद शाम को हुए दिल्ली रवाना, पायलट की भी दिल्ली में शीर्ष नेताओं से चर्चा की बात आ रही सामने, हालांकि अमूमन शनिवार-रविवार को दिल्ली में ही रहते हैं सचिन पायलट, लेकिन हाल ही में सीएम गहलोत के सरकार को अस्थिर करने सम्बन्धी बयान से गर्माई सियासत के बाद, गहलोत और पायलट दोनों का एक ही दिन दिल्ली जाना बना सियासी चर्चा का विषय, वहीं चर्चाओं को हवा देने वाली बात तो यह भी कि, गहलोत सरकार के दो साल पूरे होने पर न तो पायलट और न ही पायलट गुट के किसी विधायक ने दी कोई शुभकामना, छोटी-छोटी बातों पर ट्वीट करने वाले इन नेताओं ने अपनी सरकार की वर्षगांठ पर नहीं कि खुशी जाहिर, तो ऐसे में क्यों न हो चर्चाओं का बाजार गर्म

Img 20201218 Wa0174
Img 20201218 Wa0174

Leave a Reply