यौन शोषण के आरोपी आसाराम ने आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज के लिए मांगी जमानत, आज टली कल होगी सुनवाई: कोरोना संक्रमण के चलते जेल से एम्स पहुंचे आसाराम ने अब अपना हीमोग्लोबिन कम होने के नाम पर राजस्थान हाईकोर्ट में दायर की जमानत याचिका, आसाराम की तरफ से कोर्ट में पेश अर्जी में कहा गया कि- कोरोना संक्रमित होने के बाद उसका इलाज चल रहा है एम्स में, इलाज के दौरान उसका हीमोग्लोबिन लगातार होता जा रहा है कम, ऐसे में उसे है तुरंत इलाज की आवश्यकता, वह आयुर्वेद पद्धति से कराना चाहता है अपना इलाज, इस आधार पर उसे तुरंत अंतरिम जमानत दी जाए ताकि वह करवा सके अपना इलाज, लेकिन गुरुवार को हाईकोर्ट में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का निधन होने पर कर दिया गया अवकाश घोषित, ऐसे में आसाराम की इस याचिका पर आज नहीं हो पाई सुनवाई, न्यायाधीश संदीप मेहता व न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छवाह की खंडपीठ में होनी थी आसाराम मामले की याचिका पर सुनवाई, हालांकि जोधपुर एम्स में आसाराम को वहां से डॉक्टर दे रहे हैं बेहतरीन इलाज, लेकिन उसका विश्वास आयुर्वेद पर है अधिक, वह हाईकोर्ट से पहले भी तीन बार केरल जाकर अपना इलाज कराने के नाम पर मांग चुका है जमानत, आसाराम की तरफ से पहले से पेश जमानत याचिका पर 21 मई को सुनवाई होना है तय, इससे पूर्व आसाराम ने इसी याचिका के साथ यह नई याचिका और कर दी पेश, अब दोनों ही याचिकाओं पर कल सुनवाई होने की है उम्मीद

765031 asaram1
765031 asaram1

Google search engine