‘हमारे देश के प्रधानमंत्री झूठे, मोदी की गारंटी झूठी, जिंदगी में भी भरोसा मत कराना’!

दिल्ली के कालकाजी एक्सटेंशन में अवैध झोपड़ियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन का मामला, 40 लाख से अधिक झुग्गी वालों पर बेघर होने का खतरा, डीडीए ने थमाया नोटिस

arvind kejriwal aap
arvind kejriwal aap

‘हमारे देश के प्रधानमंत्री झूठे हैं. मोदी की गारंटी झूठी, फर्जी और नकली है. आगे कभी जिंदगी में मोदी की गारंटी पर भरोसा मत करना…’ यह कहना है दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल का, जो दिल्ली में झुग्गियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के विरोध में जंतर-मंतर पर घर रोजगार बचाओ आंदोलन कर रहे हैं. मीडिया के समक्ष केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के समय मोदी जी ने आपको गारंटी दी थी ‘जहां झुग्गी-वहां मकान.’ उनका मतलब था- ‘जहां झुग्गी-वहां मैदान.’ मोदी ये कहना चाहते थे मुझे वोट दे दो, मैं सारी झुग्गियां तोड़ दूंगा और मैदान बना दूंगा.

आमजन को संबांधित करते हुए आप सुप्रीमो ने आरोप लगाया कि बीजेपी का प्लान दिल्ली की सभी झुग्गियां तोड़ने का है. इनकी गंदी नजर आपके घरों पर टिकी हुई है. इन्होंने 2-3 महीनों में झुग्गियां तोड़कर आपके सिर से छत छीन ली है. इन्होंने गरीबों का घर और रोजगार दोनों छीन लिया है. केजरीवाल ने सरकार को चेताते हुए कहा कि सुधर जाओ, झुग्गियां तोड़ना बंद करो. अगर झुग्गियां तोड़ना बंद नहीं किया तो तुम्हारा सिंहासन डोलने में वक्त नहीं लगेगा. बता दें कि दिल्ली में 40 लाख से ज्यादा झुग्गीवाले हैं.

यह भी पढ़ें: केजरीवाल को लगा झटका: गुजरात में उत्साहित आप के साथ हुआ ‘खेला’!

केजरीवाल ने कहा कि माओं की रसोई उजाड़ी गई, बुज़ुर्गों की छत छीनी गई, गरीब परिवारों को सड़कों पर ला दिया गया. ये केवल घरों का नहीं, गरीबों की उम्मीदों का भी विनाश है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी गरीबों की आवाज़ है और अब ये आवाज हर गली, हर मोहल्ले से उठेगी और बीजेपी के बुलडोजर के सामने दीवार बनकर खड़ी होगी.

कांग्रेस-भाजपा दोनों भाई-बहन 

अरविंद केजरीवाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों भाई-बहन है. 75 साल में इन्होंने कभी भी स्कूल-अस्पताल, बिजली-पानी पर बात नहीं की. ये केवल लूटने का काम करते हैं. दिल्ली की झुग्गियों में 40 लाख लोग रहते हैं, अगर ये इकट्ठे हो गए तो किसी की औकात नहीं है जो आपकी झुग्गी तोड़ने आ जाये.

यह भी पढ़ें: ‘एक तारीख से पहले सरकार खुद भर्ती रद्द कर दे नहीं तो…’ – सांसद बेनीवाल

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि हम अच्छी खासी दिल्ली छोड़कर गए थे. 24 घंटे बिजली आती थी लेकिन इनकी सरकार में 6-7 घंटे के पावर कट लगते हैं. अब ये कह रहे हैं कि एक साल रुक जाओ, दिल्लीवालों की मुफ्त बिजली भी बंद कर देंगे.

डीडीए की ओर से दिया गया नोटिस

इससे पहले दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने दक्षिण दिल्ली के कालकाजी एक्सटेंशन में भूमिहीन कैंप के सभी निवासियों को एक आधिकारिक नोटिस जारी किया था. हाईकोर्ट के आदेश के बाद जारी इस नोटिस में अवैध झोपड़ियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन के चलते परिसर खाली करने के निर्देश दिए गए हैं. हाईकोर्ट ने आदेश में कहा है कि निर्धारित शर्तों को पूरा करने वाले परिवार ही पुनर्वास नीति का लाभ पाने के हकदार हैं. इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने 10 जून को पूर्व सीएम आतिशी को हिरासत में ले लिया था. वे कालकाजी के भूमिहीन कैंप में झुग्गियां को तोड़े जाने का विरोध कर रही थीं. अब दिल्ली की पूर्व सरकार जनहित में वर्तमान सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गयी है.

Google search engine