चटर्जी को लगा एक और झटका, पार्टी से भी हुए निलंबित, बोले अभिषेक- BJP में जाने से हो जाएंगे संत: पश्चिम बंगाल की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, SSC घोटाले मामले में मुख्य आरोपी पार्थ चटर्जी को लगा एक और झटका, मंत्री पद के साथ साथ तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से भी किया निलंबित, TMC नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा- ‘पार्थ चटर्जी को महासचिव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और तीन अन्य पदों से हटाने के साथ ही जांच जारी रहने तक उन्हें कर दिया गया है निलंबित, दोषी न साबित होने पर वह वापस आ सकते हैं पार्टी में, शारदा मामले में भी कुछ नहीं हुआ, यह सिर्फ लटका हुआ है, लेकिन सभी मामलों की होनी चाहिए समयबद्ध जांच अर्पणा मुखर्जी का नहीं है TMC से संबंध, मैं सहमत हूं कि बड़ी रकम वसूल की गई, लेकिन आए दिन बैंक फ्रॉड हो रहे हैं, बीजेपी ने क्या कार्रवाई की? नीरव मोदी भाग गए क्या बीजेपी ने निर्मला सीतारमण को बर्खास्त किया? मैं यह बात काल्पनिक रूप से कह रहा हूं कि अगर पार्थ चटर्जी दो महीने बाद बीजेपी में चले गए तो वे संत बन जाएंगे चूंकि वह टीएमसी में हैं, इसलिए ये सब हो रहा है’

जांच जारी रहने तक चटर्जी को TMC ने किया निलंबित
जांच जारी रहने तक चटर्जी को TMC ने किया निलंबित
Google search engine