पश्चिम बंगाल में बीजेपी को एक और बड़ा झटका, राजीब बनर्जी ने टीएमसी जॉइन कर की घर वापसी: पश्चिम बंगाल में बीजेपी को लगा एक और बड़ा झटका, इसी साल ममता सरकार में मंत्रीपद छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले राजीब बनर्जी ने आज टीएमसी फिर से ज्वाइन कर की घर वापसी, त्रिपुरा में एक जनसभा के दौरान राजीब बनर्जी ने की टीएमसी में घर वापसी, इस दौरान सभा में टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी भी रहे मौजूद, बंगाल विधानसभा चुनावों में टीएमसी की प्रचंड जीत के बाद से ही राजीब बनर्जी के बदल गए थे सुर, खुलकर बीजेपी की नीतियों का विरोध शुरू कर बीजेपी की बैठकों से भी दूरी बना ली थी राजीब ने, जिसके बाद से ही लगाई जा रही थीं अटकलें कि बनर्जी टीएमसी में कर सकते हैं वापसी

img 20211031 160725
img 20211031 160725
Google search engine