अमरावती सांसद नवनीत राणा ने थाने में किया हंगामा, दिखाई दिया रौद्र रूप, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप: अमरावती शहर में एक के बाद एक हो रहे अंतरधार्मिक विवाह के मामले को लेकर हिंदू संगठन हो गयाा है आक्रामक, कथित रूप से लड़की को अगवा करने और अंतरधार्मिक विवाह करने का मामला सामने आने के बाद स्थानीय सांसद नवनीत राणा भी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ राजापेठ थाने पहुंची और लड़की को सामने लाने की उठाई मांग, इस दौरान राणा का रौद्र रूप भी दिया दिखाई, राणा ने कहा- ‘लड़की के माता-पिता मेरे पास लेकर आए थे शिकायत कि उसके पति ने उसे रखा है अंधेरे में, लेकिन जब मैंने फोन किया तो पुलिस ने कर लिया मेरा फोन रिकॉर्ड,’ थानाधिकारी को धमकाते हुए बोली राणा- ‘आपको मेरा फोन रिकॉर्ड करने का किसने दिया अधिकार, अमरावती को बदनाम क्यों किया जा रहा है, लड़के के परिवार को पकड़कर यहां ले आओ, एक घंटे में सब कुछ आ जाएगा सामने, 24 घंटे से लड़की है अगवा और पुलिस डिपार्टमेंट नहीं कर पा रहा कुछ’