अमित शाह का हुआ जोरदार स्वागत, JECC में बोले- गुजरात से पहले राजस्थान में बन गई थी BJP की सरकार: दो दिवसीय राजस्थान दौरे के दूसरे दिन जयपुर पहुंचे बीजेपी के चाणक्य और गृहमन्त्री अमित शाह, एयरपोर्ट से लेकर JECC तक जगह-जगह शाह का हुआ जोरदार स्वागत, जवाहर सर्किल रोड पर अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया स्वागत, कव्वाली गायन के साथ की गई पुष्प वर्षा, तो JECC में ढोल नगाड़ो दुंदुभियो मंजीरों से हुआ भव्य स्वागत, भाजपा के 21 नेताओं के समूह द्वारा हुआ भव्य स्वागत, सतीश पूनियां ने कार्य समिति में किया अमित शाह का स्वागत, राजस्थान के बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से किया शाह का स्वागत, अपने सम्बोधन में बोले अमित शाह- ‘राजस्थान वीरता और शौर्य की भूमि, टीम राजस्थान को मिलकर भाजपा को आगे बढ़ाना है, हर बूथ पर हर गांव-गांव तक भाजपा को ले जाना है, गुजरात में भाजपा 1990 में आई, लेकिन राजस्थान में भैरों सिंह शेखावत ने उससे पहले राजस्थान में बना ली थी सरकार

anitshah
anitshah
Google search engine

Leave a Reply