3 साल के जश्न के बीच गहलोत सरकार ने पुलिस महकमे में किया बड़ा फेरबदल
Related
Previous article जनता के दिलों में राज करती हैं मैडम राजे, पोस्टर में फोटो हो या ना हो, नहीं पड़ता फर्क- परनामी: धौलपुर जन आक्रोश रैली के पोस्टर में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की फोटो नहीं होने के मसले पर पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी का बड़ा बयान- ‘वसुंधरा राजे लोगों के दिलों पर करती हैं राज, पोस्टर में चेहरा हो या ना हो, इससे नहीं पड़ता है कोई फर्क, मैडम राजे हैं पार्टी की वरिष्ठ नेता, दो बार मुख्यमंत्री, सांसद और रही हैं कई बार विधायक, प्रदेश के लिए उन्होंने जो काम किया है वो कोई मुख्यमंत्री नहीं कर पाया’, वसुंधरा राजे के खास सिपहसालार माने जाते हैं अशोक परनामी, इससे पहले परनामी ने कहा था-‘राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में ही’, वसुंधरा राजे के अलवर दौरे की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे अशोक परनामी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 21 दिसंबर को जाएंगी अलवर दौरे पर, भाजपा के वरिष्ठ नेता जीतमल जैन के निधन पर जताएंगी शोक और परिवार को बंधाएंगी ढांढस, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पंडित धर्मवीर शर्मा के घर भी जाएगी मैडम राजे, धर्मवीर शर्मा की पत्नी के निधन पर जताएंगी शोक
Next article सांसद बेनीवाल के सवाल से हुआ चौंकाने वाला खुलासा- राजस्थान हाईकोर्ट में 2,47,177 मामले हैं लंबित: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के सवाल के जवाब में मिली जानकारी,राजस्थान उच्च न्यायालय में 2,47,177 मामले सिविल व दाण्डिक श्रेणी के हैं लंबित, नागौर सांसद बेनीवाल के सवाल पर शुक्रवार को विधि एवम न्याय मंत्री किरेन रिजीजू ने लिखित में दी जानकारी, सांसद बेनीवाल ने राजस्थान उच्च न्यायालय में लंबित मामलों से जुड़ा लगाया था सवाल, केन्द्रीय मंत्री के जवाब में यह भी सामने आया कि 11,006 मामले विगत 20 से 30 वर्षों से हैं लंबित, राजस्थान में जिला व अधीनस्थ न्यायालयों में न्यायिक अधिकारियों के जहां 31 दिसम्बर 2013 को 19518 स्वीकृत पदों में से 15115 थे कार्यरत, वहीं 13 दिसम्बर 2021 तक स्वीकृत पदों की संख्या बढाकर कर दी गई थी 24489, जिनमें से वर्तमान में 19356 पदों पर ही न्यायिक अधिकारी हैं कार्यरत, सांसद बेनीवाल ने लंबित मामलों के जल्द से जल्द निस्तारण को लेकर सरकार की योजनाओं के बारे में भी चाही जानकारी, बेनीवाल के सवाल पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा- ‘न्याय के परिदान व विधिक सुधार के लिए राष्ट्रीय मिशन का गठन अगस्त 2011 में किया गया, न्याय प्रणाली में विलंब व बकाया को कम करने और संरचनात्मक प्रणाली प्रदान करने के लिए उठाए गए हैं कई कदम, वर्तमान में राजस्थान में किए गए हैं 45 ग्राम न्यायालय अधिसूचित’