अलवर नगर परिषद सभापति और उपसभापति निलंबित, राज्य सरकार के आदेश के बाद सियासी जोड़-तोड़ शुरू: अलवर नगर परिषद की सभापति और उपसभापति को किया गया निलंबित, सभापति बीना गुप्ता पर भ्रष्टाचार के लगे हैं आरोप, एसीबी ने बीना गुप्ता और उनके बेटे को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया था गिरफ्तार, बीना गुप्ता और उनका बेटा कुलदीप जेल में हैं बंद, लंबे समय से विपक्ष सभापति के निष्कासन की कर रहा था मांग, जबकि उप सभापति घनश्याम गुर्जर पर चुनाव के दौरान जानकारी छुपाने के लगे हैं आरोप, इस मामले की जिला प्रशासन की तरफ से जांच की गई और रिपोर्ट भेजी गई है सरकार को, ऐसे में अलवर नगर परिषद में सभापति और उपसभापति का पद हो चुके हैं खाली, DLB ने निलंबन के आदेश किए जारी, निलंबन के बाद नए सभापति और उपसभापति के लिए जोड़-तोड़ की प्रक्रिया भी कांग्रेस और भाजपा की तरफ से हो गई है शुरू

अलवर नगर परिषद सभापति और उपसभापति निलंबित
अलवर नगर परिषद सभापति और उपसभापति निलंबित
Google search engine