राहुल गांधी ने नहीं निभाया सम्पूर्ण कर्जमाफी का वादा, राजनीति में वादे पूरे नहीं करना है ‘छल’- बेनीवाल

सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में उठाई किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी की मांग, राजनीतिक दलों द्वारा वादा तोड़ने को छल की परिभाषा में किया जाए शामिल', राहुल गांधी को घेरा तो तिलमिलाए कांग्रेसी सांसद, नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (संशोधन) बिल, 2021 से जुड़ी चर्चा में लिया भाग, पूछा- क्या अभिनेता के बेटे के लिए बदला जा रहा है कानून?

बेनीवाल ने उठाया किसानों की संपूर्ण कर्जमाफी का मुद्दा
बेनीवाल ने उठाया किसानों की संपूर्ण कर्जमाफी का मुद्दा

Politalks.News/Loksabha. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal)ने सोमवार को लोकसभा (Lok Sabha) में शून्य काल में किसानों (Farmers) की कर्जमाफी का मुद्दा उठाया. बेनीवाल ने किसानों की आर्थिक स्थिति पटरी पर लाने के लिए राजस्थान (Rajasthan) सहित देशभर के किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी की मांग उठाई. लोकसभा में सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘राजनैतिक दल सत्ता में आने के लिए किसानों को माध्यम बना लेते है मगर बाद में किसानों को नजरअंदाज करने लग जाते हैं, ये किसानों के साथ छल है‘. सांसद बेनीवाल ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (संशोधन) बिल, 2021’ की चर्चा में भाग लिया.

राहुल गांधी ने किसानों से किया कर्जमाफी का वादा नहीं किया पूरा- बेनीवाल
लोकसभा में आज सांसद हनुमान बेनीवाल ने 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले जारी कांग्रेस के घोषणा पत्र को लहराते हुए कहा कि, ‘राहुल गांधी (rahul gandhi) ने सत्ता में आने के 10 दिनों में किसानों के सम्पूर्ण कर्ज माफी की बात कही थी, मगर आज तक वादा पूरा नहीं हुआ.’ जिस पर कांग्रेस के सांसद अपनी सीटों से खड़े हो गए और राहुल गांधी का नाम लेने पर आपत्ति जताई और काफी देर तक सदन में हंगामा होता रहा.

यह भी पढ़ें- महारैली में जमकर बरसे राहुल- मैं हिन्दू हूं लेकिन हिन्दुत्ववादी नहीं हूं, हमें हिंदुओं का राज लाना है फिर से

‘राजनीतिक दलों द्वारा वादा तोड़ने को छल की परिभाषा में किया जाए शामिल’

सांसद बेनीवाल ने कहा, ‘चुनाव से पहले कोई राजनैतिक दल अपने घोषणा पत्र में किसी बात की घोषणा करता है और सत्ता में आने के बाद उसे पूरा नहीं करता है तो उसे छल की परिभाषा में शामिल करते हुए सम्बन्धित दल के विरुद्ध आईपीसी की धारा 419 आरोपित की जाए’.

क्या अभिनेता के बेटे के लिए बदला जा रहा है कानून?

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (संशोधन) बिल, 2021’ की चर्चा में भाग लिया. सांसद बेनीवाल ने युवाओं में बढ़ती नशे की लत पर गहरी चिंता जताते हुए नशे पर रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की. सांसद ने कहा कि, ‘गांजा, चरस के बाद वर्तमान में एमडी का नशा चरम पर है.
क्या अभिनेता के बेटे के लिए बदला जा रहा है कानून?. सांसद ने कहा कि, ‘किसान यदि एनडीपीएस के किसी मामले में झूठा पकड़ा जाता है तो उसकी सुनवाई नहीं होती मगर कुछ दिन पूर्व एक अभिनेता शाहरुख खान का बेटा ड्रग्स के मामले में पकड़ा गया तब देश भर में हल्ला हुआ’. सांसद ने सरकार से एक ऑनलाइन पत्रिका के हवाले से पूछा कि, ‘यदि बॉलीवुड के मामले के बाद क्या सरकार यह कदम उठा रही है’.

यह भी पढ़ें-महारैली में दिखा सचिन पायलट का जलवा, आलाकमान को मिला संदेश तो विरोधियों को दो टूक जवाब

सांसद ने अफीम किसानों की समस्याओं पर ध्यान किया आकर्षित

सांसद बेनीवाल ने मेवाड़ क्षेत्र के अफीम उत्पादक किसानों की मांग पर मार्फिन के नियम को हटाने व सीपीएस पद्धति को लागू नहीं रखने तथा इस पद्धति पर किसानों की शंका को दूर करने, साल 1998 से लेकर अब तक प्राकृतिक आपदा से यदि किसी अफीम उत्पादक किसान की खेती को नुकसान हुआ है. इस अवधि में रुके हुए व कट्टे हुए पट्टे वापिस जारी करने तथा एनडीपीएस की धारा 8/29 पर स्पष्ट प्रवाधान बनाने की मांग की क्योंकि इस धारा की आड़ में पुलिस व नारकोटिक्स विभाग जमकर दुरुपयोग करते हैं और कई बार निर्दोषों को फंसा दिया जाता है साथ ही सांसद ने अफीम उत्पादक किसानों की कई समस्याओ से सरकार को अवगत करवाया.

Leave a Reply