राज्यसभा चुनाव के लिए तीनों कांग्रेस प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, गहलोत-पायलट साथ रहे मौजूद: राजस्थान राज्यसभा चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, राजस्थान से कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक एवं प्रमोद तिवाड़ी ने विधानसभा पहुंच भरा अपना नामांकन, इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई कोंग्रेसी दिग्गज रहे मौजूद, इससे पहले कांग्रेस के तीनों प्रत्याशियों ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे टेका माथा और वहीं से कांग्रेस प्रत्याशी पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, कांग्रेस कार्यालय पर तीनों नेताओं का किया गया स्वागत, तिलक एवं माला पहनाकर किया गया स्वागत, स्वागत सत्कार के बाद तीनों प्रत्याशी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ पहुंचे राजस्थान विधानसभा और नामांकन किया दाखिल, वहीं बीजेपी के समर्थन से निर्दलीय नामंकन दाखिल कर चुके डॉ सुभाष चंद्रा की एंट्री से प्रदेश में एक बार फिर बाड़ाबंदी की सुगबुगाहट हो गई है तेज

कांग्रेस प्रत्याशियों ने राज्यसभा चुनाव के लिए भरा नामांकन
कांग्रेस प्रत्याशियों ने राज्यसभा चुनाव के लिए भरा नामांकन

Leave a Reply