राजस्थान में जल जीवन मिशन के सभी कामों की जांच करवाई जाये CBI से- हनुमान बेनीवाल

hanuman beniwal
hanuman beniwal

राजस्थान में जल जीवन मिशन घोटाले से जुड़ी खबर, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हुए सभी कामों की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की, बेनीवाल ने एक्स पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पोस्ट कर कहा- राज्य सरकार ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कुछ विशेष मामलों की जांच सीबीआई से करवाने की सिफारिश की है, मगर नागौर सहित प्रदेश भर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हुए कामों में भारी अनियमितताएं और भ्रष्टाचार हुआ है, ऐसे में घर – घर नल से जल पहुंचाने की योजना का पूर्ण लाभ नहीं मिल पा रहा है जनता को, राजस्थान में जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई अधिकतर पानी की टंकियों का कार्य किया गया निम्न गुणवता का, विभिन्न स्थानों पर प्रयुक्त की गई पाईप लाईन थी निम्न श्रेणी की, ऐसे में सरकार को पूरे राज्य में जेजेएम से जुड़े सम्पूर्ण हो चुके कामों की जांच सीबीआई से करवाने की है जरूरत

Google search engine