यूपी के औरैया जिले में 24 प्रवासी मजदूरों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत को अखिलेश यादव ने दिया हत्या करार, हादसे पर दुख जाहिर करते हुए ट्विटर हैंडल पर लिखा- सब कुछ जानकर, सब कुछ देखकर भी, मौन धारण करने वाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं, ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या है, बता दें तड़के 3.30 बजे औरैया जिले में प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे 24 मजदूरों की मौत हो गई, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

Img 20200516 100634
Img 20200516 100634
Google search engine