अखिलेश यादव ने महंत नरेंद्र गिरी को दी श्रद्धांजलि, कहा- हाईकोर्ट के मौजूदा जज से करानी चाहिए जांच: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध मौत का मामला, प्रयागराज के बाघम्बरी मठ पहुंचे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने महंत नरेंद्र गिरि को दी श्रद्धांजलि, यादव ने की मांग- ‘हाईकोर्ट के एक मौजूदा जज को करनी चाहिए जांच ताकि घटना के पीछे की सच्चाई आए सामने’, यादव ने कहा- ‘उनके परिवार के साथ-साथ हम सब हैं दुखी, श्रद्धांजलि के साथ उनके अनुयायियों, साथियों और सहयोगियों को इस क्षति पर जो दुख हुआ उसे सहन करने की मिले शक्ति, उनकी मृत्यु को लेकर आई हैं अलग-अलग खबरें, यह एक बड़ा जांच का है विषय कैसे हुई उनकी मृत्यु, न केवल आम लोग, अखाड़ा परिषद से जुड़ लोग भी चाहते हैं महंत गिरि की मौत की सच्चाई आए सामने आए, इसलिए हाईकोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में इस मामले की होनी चाहिए जांच’, महंत नरेंद्र गिरि की सोमवार को संदिग्ध हालात में हो गई थी मौत, अल्लापुर स्थित बाघंबरी मठ स्थित उनके आवास में पंखे पर लटका मिला था उनका शव, पुलिस ने गिरि जी का सुसाइड नोट भी किया है बरामद, तीन लोगों को हिरासत में लेकर की जा रही है पूछताछ

हाईकोर्ट के मौजूदा जज से करानी चाहिए जांच- अखिलेश यादव
हाईकोर्ट के मौजूदा जज से करानी चाहिए जांच- अखिलेश यादव

Leave a Reply