जेवर एयरपोर्ट शिलान्यास पर अखिलेश का BJP पर निशाना- क्यों बना रहे हैं हवाई अड्डा, दूसरी तरफ बेच…: नोएडा में जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास पर अखिलेश यादव का भाजपा पर निशाना, अखिलेश का ट्वीट- ‘अगर समाजवादी पार्टी की सरकार के समय फ़िरोज़ाबाद में प्रस्तावित एयरपोर्ट बनने की अनुमति केंद्र की भाजपा सरकार ने नहीं रोकी होती तो इस समय ‘जेवर’ के साथ ‘चूड़ियों’ को भी जुड़ने का मिलता मौका, यूपी का वैकासिक शृंगार बढ़ता पूर्णता की ओर, सपा ही देगी यूपी के विकास को नयी उड़ान’, अखिलेश यादव ने कहा- ‘भाजपा सरकार हवाई अड्डा बना क्यों रही है? एक तरफ हवाई अड्डा बेच रहे हैं, तो दूसरी तरफ बना रहे हैं, बीजेपी ने वादा किया था कि गरीब चलेगा हवाई जहाज में, कितने गरीब चलने लगे हवाई जहाज पर’, जेवर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास आज किया है पीएम मोदी ने, इस एयरपोर्ट को कहा जाता है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट, आज शिलान्यास होने के बाद उम्मीद है कि नवंबर 2024 तक इस एयरपोर्ट से शुरू हो जाएगी उड़ानें

जेवर एयरपोर्ट शिलान्यास पर अखिलेश का BJP पर निशाना
जेवर एयरपोर्ट शिलान्यास पर अखिलेश का BJP पर निशाना

Leave a Reply