पॉलिटॉक्स की खबर पर माकन की मुहर, एक परिवार एक टिकट और तीन साल के कूलिंग पीरियड पर बनी सहमति: अब ये तय हो चुका है कि कांग्रेस ने एक परिवार एक टिकट के फॉर्मूले को अपनाने का ले लिया है संकल्प, नव संकल्प चितंन शिविर से पहले प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने की इसकी पुष्टि, इसके साथ ही 5 साल की कैपिंग के बाद 3 साल के कूलिंग पीरियड की भी कही बात, माकन ने कहा- कोई भी व्यक्ति किसी भी पोस्ट पर न रहे 5 साल से ज्यादा, और 5 साल से ज्यादा रहना है तो उसको 3 वर्ष का दिया जाएगा कूलिंग पीरियड, उसके बाद ही वो वापस बड़े पद पर हो पाएगा काबिज, ऐसे में एक बार फिर पॉलिटॉक्स की खबर पर लगी मुहर, बीती 10 मई को हमने बता दिया था कि कांग्रेस के चिंतन शिविर में एक परिवार-एक टिकट, 3 साल का कूलिंग पीरियड, राहुल गांधी के पूरे देश में भ्रमण सहित किसानों के लिए सत्ता आने पर MSP गारंटीड कानून बनाने का लिया जाएगा संकल्प, इनमें से दो मामलों पर आज की पीसी के जरिए अजय माकन ने लगाई मुहर