चीन बॉर्डर पर वायुसेना की हुंकार, फॉरवर्ड पोस्ट पर अपाचे ने रात में भरी उड़ान, हालांकि बॉर्डर पर चीनी सेनाएं डेढ़ किमी. पीछे हटीं लेकिन लद्दाख बॉर्डर पर भारतीय वायुसेना ने जमा रखी है पैनी नजर, देर रात अपाचे, चिनूक समेत वायुसेना के कई विमानों को देखा गया उड़ान भरते हुए, वायुसेना बॉर्डर पर लगातार कर रही अभ्यास, मिग-29 समेत कई अन्य लड़ाकू विमान भी बॉर्डर पर अलर्ट

Indian China Border
Indian China Border

Leave a Reply