AIMIM प्रमुख ओवैसी के दिल्ली स्थित घर के बाहर हुई तोड़फोड़, लोग हो चुके हैं रेडिक्लाइज– असदुद्दीन: तेलंगाना सांसद एवं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित आवास के बाहर हुई तोड़फोड़, हमलावरों ने सांसद की नेम प्लेट सहित अन्य चीजों को किया क्षतिग्रस्त, हालांकि इस तोड़फोड़ के लिए पुलिस ने 5 लोगों को कर लिया है गिरफ्तार, अपने आवास पर हुई तोड़फोड़ को लेकर बोले सांसद असदुद्दीन ओवैसी– लोग हो चुके हैं रेडिक्लाइज और इसकी ज़िम्मेदारी जाती है भाजपा सरकार पर, अगर एक सांसद के घर इस तरह से होता है हमला तो देश में और दुनिया में क्या संदेश जा रहा है

owaisi news sixteen nine
owaisi news sixteen nine
Google search engine