कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे नेताओं पर AICC सचिव धीरज ने कसा तंज

breaking
breaking

लोकसभा चुनाव के चलते इन दिनों जारी है नेताओं के दल बदल का खेल, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे लोगों पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव धीरज गुर्जर ने कसा तंज, एक्स पर पोस्ट कर कहा- यह जो भाग भाग कर बदल रहें है पार्टी, वो याद रखें कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में जाने वाले राजनीति के अग्निवीर होंगे साबित, हालही में देशभर से अनेकों नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में हुए हैं शामिल, यह सिलसिला अभी भी लगातार है जारी, धीरज गुर्जर को माना जाता है प्रियंका गांधी का करीबी

Leave a Reply