वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल से एनफोर्समेंट डाइरेक्टोरेट यानी ईडी ने की पूछताछ, संदेसरा बंधुओं (स्टर्लिंग बायोटेक फार्मा) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई अहमद पटेल से पूछताछ, इससे पहले ईडी अहमद पटेल को दो बार पूछताछ के लिए बुला चुकी थी दफ्तर, लेकिन दोनों बार पटेल ने सीनियर सिटीजन्स के लिए कोविड-19 गाइडलाइंस के चलते नहीं आने का बताया कारण, इसके बाद ईडी के अफसरों ने पटेल के घर जाकर उनसे की पूछताछ, बता दें स्टर्लिंग बायोटेक के नाम पर आंध्रा बैंक से लिया गया था पांच हजार करोड़ रुपए का कर्ज, कई बार नोटिस देने के बावजूद कंपनी प्रमोटर्स ने नहीं की रकम वापस, बैंक ने CBI में की शिकायत और जांच सौंपी गई ईडी को, ईडी ने दिल्ली और गाजियाबाद के सात ठिकानों पर की थी छापेमारी, जिनके यहां हुई छापेमारी वो बताए जाते अहमद पटेल के करीबी, इसी मामले में अगस्त 2019 में पटेल के बेटे फैसल और दामाद से भी किआ जा चुकी है पूछताछ

Ahmed Patel 759
Ahmed Patel 759

Leave a Reply