ट्रैक्टर रैली और चक्का जाम के बाद अब संयुक्त किसान मोर्चा ने किया ‘रेल रोको अभियान’ का एलान: केन्द्र के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर 77 दिन से जारी है किसानों का आंदोलन, आंदोलन को तेज करने के लिए अब किसान यूनियनों ने की 18 फरवरी को चार घंटे के राष्ट्रव्यापी ‘रेल रोको’ अभियान की घोषणा, संयुक्त किसान मोर्चा के नेता डॉ. दर्शन पाल ने बताया- किसानों द्वारा 12 फरवरी से राजस्थान के सभी रोड के टोल प्लाजा को कर दिया जाएगा टोल फ्री, 14 फरवरी को देशभर में कैंडल मार्च, मशाल जुलूस और अन्य कार्यक्रम किए जाएंगे आयोजित, वहीं, 16 फरवरी को किसान सर छोटूराम की जयंती पर देश भर में दिखाएंगे एकजुटता, इसके बाद 18 फरवरी को देशभर में दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक रेल रोको कार्यक्रम किया जाएगा आयोजित, इससे पहले किसानों ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली और 6 फरवरी को किया था देशव्यापी चक्का जाम

Farmers Rail
Farmers Rail
Google search engine

Leave a Reply