कृषि कानूनों पर दिए बयान पर मचे बवाल के बाद अब तोमर ने दी सफाई, कहा- मैंने ऐसा नहीं कहा था: केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर दिए अपने बयान से मचे बवाल के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दी अब सफाई, तोमर ने कहा उनके बयान का निकाला गया है गलत मतलब, नए बयान में तोमर ने कहा- ‘मैंने यह कहा था कि हमारी सरकार ने बनाया था एक बढ़िया कानून, कुछ वजहों से इस कानून को ले लिया गया वापस, लेकिन सरकार आगे भी किसानों की बेहतरी के लिए करती रहेगी काम,’ इससे पहले शुक्रवार को नरेंद्र सिंह तोमर ने नागपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि- कृषि क्षेत्र में निजी निवेश का आज भी है अभाव, हम लेकर आए थे कृषि सुधार कानून, लेकिन कुछ लोगों को नहीं आया यह रास, जबकि वह 70 वर्षों की आजादी के बाद था एक बड़ा सुधार, जो नरेंद्र मोदी की सरकार के नेतृत्व में बढ़ रहा था आगे, लेकिन सरकार नहीं है निराश, हम एक कदम पीछे हटे हैं, फिर बढ़ेंगे आगे, क्योंकि हिंदुस्तान का किसान है हिंदुस्तान की रीढ़ की हड्डी