फिर से शुरू हो सकता है किसान आंदोलन- राकेश टिकैत ने कहा- भाजपा से भी ज्यादा खतरनाक है ओवैसी: 5वें सूरजमल अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में भाग लेने शनिवार को जयपुर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत, आगरा से जयपुर जाते समय दौसा कलेक्ट्रेट चौराहे पर की पत्रकारों से बातचीत, टिकैत ने कहा- ‘अभी खत्म नहीं हुआ है किसान आंदोलन, यदि तय समय पर किसानों से किए गए वादे नहीं किए पूरे तो फिर शुरू हो सकता है आंदोलन, केंद्र सरकार ने सिर्फ तीन कृषि कानून ही किए हैं रद्द, किसान संगठनों की अन्य मांगें नहीं मानी गई हैं अभी, एमएसपी पर भी अभी नहीं बनाया है कानून, हालांकि इसे बनाने के लिए कमेटी गठित करने की चल रही है कवायद, लेकिन सरकार की चाल है बहुत धीमी, यदि ऐसा ही रहा तो किसी भी समय फिर शुरू कर दिया जाएगा किसान आंदोलन,’ वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर टिकैत ने किया दावा- यूपी का किसान उसे ही वोट देगा, जो देगा उसे फायदा देगा, वहीं एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर भी तंज कसते हुए टिकैत, कहा- भाजपा से भी ज्यादा खतरनाक हैं ओवैसी, लोगों को रहना चाहिए उनसे सावधान

2021 3image 16 57 582692619rakeshtiket
2021 3image 16 57 582692619rakeshtiket
Google search engine

Leave a Reply