CM गहलोत ने पीएम मोदी की घोषणा पर जताई खुशी, जनता से कोविड प्रोटोकॉल पालना सुनिश्चित करने की अपील: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के नाम अपने सम्बोधन में की तीन बड़ी घोषणाएं, आगामी 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों के लिए शुरू होगा वैक्सिनेशन, तो वहीं 10 जनवरी से कोरोना हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन वॉरियर्स के साथ 60 साल या उससे बडी आयु वालो को लगाई जाएगी को वैक्सीन की प्री-कॉशन डोज, पीएम मोदी के इन फसलों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताई खुशी, ट्वीट कर कहा- विशेषज्ञों की राय के अनुसार हमने कई दफा पत्र लिखकर प्रधानमंत्री जी से की थी मांग, कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज एवं बच्चों की वैक्सीन के संबंध में दिशा निर्देश जारी करने की की थी मांग, मुझे प्रसन्नता है कि आज हमारी मांग को स्वीकार कर प्रधानमंत्री जी ने बूस्टर डोज एवं 15 साल से 18 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन की घोषणा की,’ इसके साथ ही सीएम गहलोत ने प्रदेश की जनता से की अपील, कहा- वैक्सीन एवं कोविड प्रोटोकॉल ही कोविड से लड़ने का है एकमात्र तरीका, मेरा विनम्र आग्रह है कि सभी लोग कोविड की गंभीरता समझकर करवाएं वैक्सीनेशन और इस छुट्टियों के सीजन में कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालना करें सुनिश्चित’