अब 15 से 18 वर्ष वालों को लगेगी वैक्सीन, वहीं फ्रंट लाइन वॉरियर्स और बुजुर्गों को लगेगी प्री-कॉशन डोज: देश के नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सम्बोधन, पीएम मोदी अपने 15 मिनिट के भाषण में की तीन बड़ी घोषणाएं, पीएम मोदी ने कहा- ‘अब 15 से 18 साल के बच्चों को लगाया जाएगा कोरोना का टीका, इससे स्कूल कॉलेजों में जा रहे बच्चों की और उनके माता-पिता की चिंता भी कम होगी, अगले साल 3 जनवरी 2022 से की जाएगी इसकी शुरुआत, वहीं कोरोना हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन वॉरियर्स को वैक्सीन की प्री-कॉशन डोज लगाई जाएगी, वहीं 60 साल से बड़ी आयु वालों को भी लगाई जाएगी प्री-कॉशन डोज, अपने डॉक्टर्स की सलाह से बुजुर्ग ले सकेंगे यह डोज, फ्रंट लाइन वॉरियर्स और बुजुर्गों को 10 जनवरी 2022 से लगेगी प्री-कॉशन डोज’ पीएम मोदी ने आगे कहा- कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ाई का अब तक का अनुभव यही बताता है कि व्यक्तिगत स्तर पर सभी दिशा-निर्देशों का पालन, कोरोना से मुकाबले का बहुत बड़ा है हथियार और दूसरा हथियार है वैक्सिनेशन