कोरोना वैक्सीन से मिली राहत के बाद अब निर्मला सीतारमण की ‘बजट वैक्सीन’ पर सबकी नजर: आम आदमी की उम्मीदों से भरा और हर गृहणी की रसोई से जुड़ा बहुतप्रतीक्षित आम बजट आज होगा पेश, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे करेंगी बजट पेश, कोरोना काल से जूझ रहे आमजन को इस बजट से टैक्स राहत की ही बड़ी उम्मीद, इसके साथ ही आर्थिक सुधार को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य देखभाल, बुनियादी ढांचे और पड़ोसी देशों के बढ़ते टकराव के बीच रक्षा क्षेत्र पर खर्च बढ़ाकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के भी है उम्मीद, हाल ही में वित्त मंत्री ने कहा था कि- ‘अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष का बजट इस तरीके का होगा, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया,’ अब अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों का है कहना- यह बजट कोरोना महामारी की वजह से तबाह हुई अर्थव्यवस्था को वापस जोड़ने की शुरुआत होगा, इस बजट को महज बही-खाते अथवा लेखा-जोखा या पुरानी योजनाओं को नये कलेवर में पेश करने से अलग हटकर होना चाहिये