पवार-मोदी की मुलाकात के बाद आया मलिक का बड़ा बयान- ‘NCP-BJP का एक साथ आना असंभव’: NCP प्रमुख शरद पवार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात ने बढ़ाई महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी तपिश, शरद पवार और प्रधानमंत्री मोदी के बीच करीब एक घण्टे चली मुलाकात, राजनीति के दोनों दिग्गजों के बीच अचानक हुई इस मुलाकात ने कई सियासी अटकलों को दिया जन्म, इसी कड़ी में दोनों पार्टियों के एकसाथ आने के भी लगाए जा रहे थे कयास, लेकिन महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एवं एनसीपी नेता नवाब मलिक ने किया ऐसी सभी ख़बरों का खंडन, मलिक ने कहा- ‘राजनीति होती है विचारों के आधार पर, संघ के राष्ट्रवाद और राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रवाद में है ज़मीन आसमान आ अंतर, जिस तरह एक नदी के दो छोर आपस में कभी नहीं मिल सकते, उसी तरह भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का एक साथ आना है असंभव’

img 20210717 wa0155
img 20210717 wa0155
Google search engine