विपक्षी दलों के विरोध के बाद 1 साल से जम्मू में रह रहे लोगों को मतदाता बनाए जाने वाला आदेश हुआ वापस: जम्मू कश्मीर की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, जम्मू के जिला उपायुक्त ने अपने उस आदेश को ले लिया है वापस जिसमें एक साल से जम्मू में रह रहे लोगों को मतदाता बनाने की कही गई थी बात, विपक्षी दलों के विरोध के बाद लिया गया ये अहम फैसला, कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस जैसे दल कर रहे थे इस आदेश का विरोध, मामले को तूल पकड़ता देख प्रशासन ने इस संबंध में जारी आदेश बुधवार देर रात ले लिया वापस, पिछले आदेश के अनुसार 15 अक्तूबर से प्रशासन उन लोगों को भी मतदाता सूची में कर रहा था शामिल जो पिछले 1 साल से ही रह रहे हैं जम्मू-कश्मीर में, इस आदेश के आने के बाद राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख मुख्यमंत्री महबूबा मु्फ्ती ने कहा था कि ‘बीजेपी जम्मू और कश्मीर के बीच धर्म और क्षेत्र के आधार पर बंटवारा करने की कर रही है कोशिश, बीजेपी के इन प्रयासों को किया जाना चाहिए विफल’

जम्मू प्रशासन ने वापस लिया अपना आदेश
जम्मू प्रशासन ने वापस लिया अपना आदेश
Google search engine