सुजानगढ़ के बाद सहाड़ा में भी गूंजी ‘पायलट जिंदाबाद की गूंज’, सचिन पायलट को देनी पड़ी नसीहत: विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन के बाद जनसभाओं का दौर हुआ शुरू, सुजानगढ़ में मनोज मेघवाल की जनसभा के बाद सहाड़ा पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज, सहाड़ा में गायत्री त्रिवेदी के समर्थन कांग्रेस के दिग्गजों ने जनसभा को किया सम्बोधित, लेकिन सुजानगढ़ के बाद सहाड़ा में फिर पायलट जिंदाबाद के नारे, मुख्यमंत्री गहलोत के सामने हुई जबरदस्त नारेबाजी के बीच आखिर दखल देना पड़ा विधायक सचिन पायलट को, नारेबाज़ी कर रहे उत्साही समर्थकों को नसीहत देते हुए बोले सचिन पायलट- “सुनो मेरी बात, मेरी बात सुनिए… सभा हो रही है, चुनाव की सभा है, आप कृपया कर के शांति बनाकर रखिए और अनुशासन में सबकी बात सुनिए, और फिर भी ज्यादा आप चिल्लाओगे तो राम लाल जी को गुस्सा आ जाएगा, फिर डांटेंगे आपको,” सहाड़ा के बाद अब राजसमंद के लिए रवाना हुए सीएम अशोक गहलोत और विधायक पायलट

img 20210330 wa0192
img 20210330 wa0192
Google search engine

Leave a Reply