पीयूष जैन के बाद अब सपा MLC पम्पी के घर IT रेड, समाजवादी इत्र लॉन्च किया था व्यापारी पम्पी ने: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक और इत्र व्यापारी के घर शुक्रवार को इनकम टैक्स विभाग ने मारा छापा, व्यापारी का नाम है पुष्पराज जैन पम्पी, पम्पी समाजवादी पार्टी से हैं MLC, पम्मी ने 2022 के लिए 22 फूलों से बना समाजवादी इत्र किया था लॉन्च, पुष्पराज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी और पार्टी के बड़े फाइनेंसर में से हैं एक, पीयूष जैन के यहां छापेमारी के बाद से ही पम्पी थे चर्चा में, उनका घर भी पीयूष जैन के घर से है कुछ ही दूरी पर, वह लगातार मीडिया से कर रहे थे बातचीत, इसके अलावा एक और इत्र कारोबारी मलिक मियां के ठिकानों पर भी कन्नौज में चल रही है छापेमारी, अखिलेश यादव आज जाएंगे कन्नौज के दौरे पर और करेंगे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी, माना जा रहा है कि कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश करीबियों के ठिकानों पर पड़ रहे छापों पर भी देंगे बयान, सपा सूत्रों का दावा- पार्टी को थी पम्पी के यहां भी छापा पड़ने की आशंका, इसको लेकर व्यापारी ने पहले ही कर ली थी तैयारी