20000 पदों के लिए मई 2022 में कराई जाएगी एक और REET परीक्षा- सीएम गहलोत की बड़ी घोषणा: REET 2021 की परीक्षा में पदों की संख्या 50000 करने को लेकर सरकार पर है जबरदस्त दबाव, कांग्रेस विधायकों सहित बेरोजगार युवाओं ने की गहलोत सरकार से मांग, इस मांग को लेकर राजधानी में जारी है युवाओं का धरना-प्रदर्शन भी, इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की बड़ी घोषणा, अगले साल मई में एक और REET परीक्षा आयोजित करवाने की सीएम ने की घोषणा, ट्वीट कर कहा- ‘वर्ष 2022 में 14-15 मई को रीट परीक्षा आयोजित करने का किया है निर्णय, जिससे प्रदेश को मिल सकेंगे करीब 20,000 नए शिक्षक, इस भर्ती में विशेष शिक्षकों हेतु भी किया जाएगा प्रावधान, इससे युवाओं को प्राप्त होंगे रोजगार के नए अवसर, इसके साथ ही पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मी, मदरसा पैराटीचर्स एवं पंचायत सहायकों की समस्याओं के निराकरण के भी दिए हैं निर्देश, माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णयों को ध्यान में रखते हुए इन समस्याओं को हल करने के लिए समयबद्ध रूप से कार्य योजना बनाने के दिए हैं निर्देश’