Politalks.News/UttarPradesh. विधानसभा चुनाव (Assembly Election) हो और नेताओं की जुबानी जंग तेज ना हो ऐसा बिलकुल नहीं हो सकता. उत्तरप्रदेश (Uttarpradesh) हो या उत्तराखंड (Uttarakhand), पंजाब (Punjab) हो या गोवा (Goa) या मणिपुर (Manipur) सभी जगह राजनीतिक दल अपने अपने तरीके से जनता को लुभाने की तैयारी में जुटे हैं. सभी दलों के दिग्गज नेताओं के विपक्षियों पर जुबानी हमले भी तेज हो चले हैं. गुरूवार को महाराजगंज के फरेंदा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा. साथ ही प्रदेशवासियों को 436.8 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम योगी ने कहा कि, ‘भारतीय जनता पार्टी किसी भी सूरत में उत्तरप्रदेश को एक परिवार की जागीर नहीं बनने देगी. अब तो देखो भ्रष्टाचारियों की जेब से हमारी जेसीबी नोट के पहाड़ खोद रही है.’
महाराजगंज के फरेंदा कस्बे के मिनी स्टेडियम में आयोजित भाजपा की जन विश्वास रैली को संबोधित किया. 436.8 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि, ‘कभी दंगो के लिए जाना जाने वाला उत्तर प्रदेश आज विकास और सुशासन के लिए जाना जाता है. अब से पहले 2014 में प्रदेश के अंदर कैसा माहौल था यह पूरी जनता जानती है. डबल इंजन की सरकार में आज देश व प्रदेश का माहौल कैसा है, ये भी सबके सामने है.’
यह भी पढ़े: विज ने खोला खट्टर के खिलाफ मोर्चा- सीएम ने चला रखा है मुझे हटाने का अभियान, शाह तक पहुंची बात
विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘पांच वर्ष पहले अराजकता, दंगा, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार का माहौल था. प्रदेश के युवाओं के सामने उनकी पहचान का संकट था. लेकिन 2017 के बाद से प्रदेश की छवि सुधरी है. प्रदेश में अब गुंडागर्दी नहीं विकास होता है. आज प्रदेश में दंगा नहीं हो सकता है, क्योंकि दंगाइयों को मालूम है कि उनकी सात पीढ़ियां भरपाई करते-करते थक जाएंगी. पहले की सरकार में जब भी नौकरी निकलती थी तो वह विवादित रहती थी. न्यायालय को रोक लगानी पड़ती थी. नौजवान ठगा सा रह जाता था लेकिन अब ऐसा बिलकुल नहीं होता.’
सीएम योगी ने आगे कहा कि, ‘पीलीभीत की बांसुरी कभी भगवान कृष्ण बजाया करते थे, लेकिन पिछली सरकार ने इसे भुला दिया था. आज हमारी सरकार ने एक जनपद एक उत्पाद के माध्यम से उस बांसुरी को पूरी दुनिया में पहुंचा दिया है.’ हाल ही में कानपूर और उन्नाव में हुई आयकर विभाग की छापेमारी का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, ‘गरीब के हक का जो पैसा पहले सत्ता की जेब में जाता था वह हमारी सरकार में जेसीबी से निकाला जा रहा है. आपने पहाड़ देखा होगा लेकिन नोटों का पहाड़ भी आपको देखने को मिला होगा.’
सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, ‘भारतीय जनता पार्टी यूपी को परिवारवाद की जागीर नहीं बनने देगी. प्रदेश को अपनी राजनीतिक विरासत मानकर वर्षों तक इसे अराजकता का शिकार बनाए रखने वाले आज विकास को देखकर घबरा गए हैं. यह नया भारत है…नया भारत किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन छेड़ने वाले को छोड़ता भी नहीं है.’