पहले कहते थे मेरी सरकार बचा लो, चाहे देवभूमि को दोनों हाथों से लूट लो- मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

उत्तराखंड के हल्द्वानी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को दी 17,000 करोड़ रुपये की सौगात, विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, कहा- 'बीते 20 सालों में आपने देखि है ऐसे भीं सरकारें जो कहती थी चाहे उत्तराखंड को लूट लो लेकिन बचा लो मेरी सरकार, इन लोगों ने दोनों हाथों से लूटा उत्तराखंड को लूटा'

विपक्ष ने खोल रखी है अफवाह फैलाने की दूकान- मोदी
विपक्ष ने खोल रखी है अफवाह फैलाने की दूकान- मोदी

Politalks.News/Uttarakhand. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election) से पहले देवभूमि में सियासी हलचल काफी तेज है. बीजेपी (BJP) जहां एक बार फिर प्रदेश की सत्ता में आने को आतुर है तो वहीं कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी कमर कस चुकी है. बीजेपी के दिग्गज नेता फिलहाल प्रदेश की जनता के मन में जमी पार्टी विरोधी बर्फ को पिघलाने की कोशिश में जुटे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एक के बाद एक कई रैलियां कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के हल्द्वानी (Haldwani) पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने प्रदेश को कई सौगातें भी दी, साथ ही विपक्ष पर भी जमकर बरसे. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘पहले की सरकारें विकास के नाम पर कुछ नहीं करती थी, प्रोजेक्ट्स के नाम पर अड़ंगा लगाना उनका ट्रेडमार्क बन चुका है.’

जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे देवभूमि में सियासी हलचल तेज हो चली है. उत्तराखंड के हल्द्वानी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 17,000 करोड़ रुपये से भी अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं सरकार के कई अन्य मंत्री एवं सांसद भी मंच पर मौजूद रहे. विकास कार्यों के लोकार्पण के बाद पीएम मोदी ने एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘ये सभी प्रोजेक्ट्स कुमाऊं के सभी साथियों को बेहतर कनेक्टिविटी और बेहतर सुविधाएं देने वाले हैं.’

यह भी पढ़े: ह्रदय परिवर्तन या कूटनीति? पवार ने जमकर की मोदी की तारीफ, किए खुलासे, 2024 में नेतृत्व से इनकार

पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘आज कुमाऊं आने का सौभाग्य मिला तो कई पुरानी यादें ताज़ा हो गई हैं और ये इतनी आत्मीयता से आपने जो उत्तराखंडी टोपी मुझे पहनाई गई है, वो उसे पहनकर मुझे गर्व का अनुभव हो रहा है.’ इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा. पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘उत्तराखंड अपनी स्थापना के 20 साल पूरे कर चुका है. इन वर्षों में आपने ऐसे भी सरकार चलाने वाले देखे हैं जो कहते थे- चाहे उत्तराखंड को लूट लो, मेरी सरकार बचा लो. इन लोगों ने दोनों हाथों से उत्तराखंड को लूटा. लेकिन जिन्हें उत्तराखंड से प्यार हो, वो ऐसा सोच भी नहीं सकते.’

Patanjali ads

पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आज देश के साथ साथ प्रदेश की जनता जनार्दन भी इन लोगों की सच्चाई जान चुकी है, तो इन लोगों ने एक नई दुकान खोल रखी है. वो दुकान है- अफवाह फैलाने की. अफवाह बनाओ, फिर उसे प्रवाहित करो और उसी अफवाह को सच मानकर दिनरात चिल्लाते रहो.’ पीएम मोदी ने कहा कि, ‘पहले जो सरकार में रहे हैं, ये उनका परमानेंट ट्रेडमार्क रहा है. आज यहां उत्तराखंड में जिस लखवाड़ प्रोजेक्ट का काम शुरू हुआ है, उसका भी यही इतिहास है. इस परियोजना के बारे में पहली बार 1976 में सोचा गया था. आज 46 साल बाद, हमारी सरकार ने इसके काम का शिलान्यास किया है. पहले की सरकारें विकास के नाम पर कुछ नहीं करती थी, प्रोजेक्ट्स के नाम पर अड़ंगा लगाना उनका ट्रेडमार्क बन चूका है.’

यह भी पढ़े: चुनाव से पहले राहुल के विदेश दौरे ने विपक्ष को दिया मौका, रद्द करनी पड़ी रैली, सोशल मीडिया पर बने मीम

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘आज दिल्ली और देहरादून में सत्ता भाव से नहीं, सेवा भाव से चलने वाली सरकारें हैं. पहले की सरकारों ने सीमावर्ती राज्य होने के बावजूद इस क्षेत्र की अनदेखी की. ये राष्ट्र रक्षा के लिए संतानों को समर्पित करने वाली कुमाऊं की वीर माताएं भूल नहीं सकती है. मेरा 7 साल का रिकॉर्ड देख लीजिए. खोज खोज कर ऐसी पुरानी चीजों को ठीक करने में ही मेरा समय जा रहा है. अब मैं काम को ठीक कर रहा हूं, आप उनकों ठीक कीजिये.’

Leave a Reply