संसद के बाद अब सड़क पर विपक्ष का संग्राम, दिल्ली में विपक्ष का पैदल मार्च, ‘लोकतंत्र की हुई हत्या’- विपक्ष: केन्द्र सरकार के रवैये के खिलाफ संसद से विजय चौक तक मार्च: केन्द्र सरकार के खिलाफ 15 दलों का पैदल मार्च, राहुल गांधी, शशि थरुर, संजय राउत सहित दिग्गज विपक्षी दलों के नेता मौजूद, विपक्ष का बयान- ‘लोकतंत्र की हत्या बंद हो, तानाशाही रवैया बंद करे सरकार’, राज्यसभा और लोकसभा में हुए हंगामे पर विपक्ष-सरकार आमने-सामने, पैगासस और किसानों के मुद्दे पर बहस नहीं करवाने पर भड़का विपक्ष, राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे पर वैंकेया नायडू से बात करेगा विपक्ष, बसपा और आम आदमी पार्टी ने पैदल मार्च ने बनाई दूरी, मार्च में शामिल राहुल गांधी का बयान- ‘सरकार विपक्ष की नहीं सुन रही बात, देश के 60 फीसदी लोगों की बात नहीं सुनी गई, ये लोकतंत्र की है हत्या, जासूसी कांड पर सरकार ने चर्चा क्यों नहीं की, सरकार ने किसानों के मुद्दे पर चर्चा नहीं करवाई’, शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा- ‘संसद में मार्शल नहीं मार्शल लॉ लाया गया, विपक्ष को अपनी बात नहीं रखने दिया गया, हमारे सामने हुई है लोकतंत्र की हत्या’, संसद नहीं चलने के लिए सरकार जिम्मेदार- DMK, संसद में विपक्ष की आवाज दबाई गई- NCP, संसद में हमें बोलने नहीं दिया गया- मनोज झा

संसद के बाद अब सड़क पर विपक्ष का संग्राम
संसद के बाद अब सड़क पर विपक्ष का संग्राम

Leave a Reply