सोनिया से मिलने के बाद बोले गहलोत- आलाकमान तय करेगा कब होगा मंत्रिमंडल पुनर्गठन, जो फैसला होगा मंजूर: दिल्ली से आज की सबसे बड़ी खबर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुलाकात खत्म, मीडिया से बातचीत में सीएम गहलोत ने बड़ा बयान- ‘हाईकमान तय करेगा कब होगा मंत्रिमंडल पुनर्गठन, हमने हाईकमान पर छोड़ा फैसला, जो फैसला हाईकमान करेगा हमें होगा मंजूर, मुझ से जो फीडबैक लिया गया वो मैंने दे दिया, अपना पक्ष रख चुका हूं आलाकमान के सामने ‘, सीएम ने कहा- ‘सोनिया गांधी, वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी मिलकर जो करेंगे तय वो मंजूर होगा, आलाकमान का संदेश है कि एकजुट रहो’, एक बार फिर मीडिया को लिया आड़े हाथ, सीएम बोले- ‘सब्र रखें, आप लोग हर बार बता देते हैं डेट, ये सपना कैसे आता है आप लोगों को, राहुल गांधी ने अशोक गहलोत को डांट लगा दी’, सीएम गहलोत ने आलाकमान के पाले में डाल दी है गेंद, अब सभी की नजरें टिकी हैं दिल्ली दरबार पर! सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सीएम गहलोत दिल्ली एय़रपोर्ट के लिए हुए रवाना, पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर केन्द्र सरकार पर साधा निशाना

सोनिया से मुलाकात के बाद बोले गहलोत
सोनिया से मुलाकात के बाद बोले गहलोत

Leave a Reply