शाह से मुलाकात के बाद शिंदे ने लोकसभा स्पीकर के सामने पेश किये 12 सांसद, अब EC जाने की तैयारी: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को होने वाली अहम सुनवाई से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने खेला नया दांव, अपने एक दिवसीय दिल्ली प्रवास पर आए एकनाथ शिंदे ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद उठाया बड़ा स्टेप, शिंदे ने शिवसेना पर दावा ठोकते हुए लोकसभा स्पीकर के सामने 12 सांसदों की कराई परेड, शिंदे का दावा है कि शिवसेना के 19 में से 12 सांसदों का समर्थन है उनके पास, सूत्रों के मुताबिक शिवसेना के 19 में से 12 सांसद लोकसभा में अलग गुट का दावा कर सकते हैं पेश, शिवसेना पर पूर्णतः अपना दावा ठोकने के लिए एकनाथ शिंदे चुनाव आयोग से करेंगे मुलाकात, सियासी गलियारों में चर्चा है कि फिलहाल एकनाथ शिंदे के पास शिवसेना के दो तिहाई जनप्रतिनिधि हैं, इसलिए असली शिवसेना अब उनकी वाली है, वहीं महाराष्ट्र के सियासी संकट को लेकर कल सुप्रीम कोर्ट में होनी है अहम सुनवाई, ऐसे में शिंदे सुनवाई से पहले शिवसेना पर जताना चाहते हैं अपना पूरा हक़

शिंदे ने लोकसभा स्पीकर के सामने पेश किये 12 सांसद
शिंदे ने लोकसभा स्पीकर के सामने पेश किये 12 सांसद

Leave a Reply