कालीचरण के बाद अब कथावाचक तरुण मुरारी ने गांधीजी को बताया देशद्रोही, बाद में मांगी माफी: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से खबर, नरसिंहपुर में कथावाचक तरुण मुरारी ने महात्मा गांधी पर की विवादित टिप्पणी, कथा में तरुण मुरारी ने गांधीजी को बताया देशद्रोही, तरुण मुरारी ने कहा- ‘पहला तो यह असत्य बोला जा रहा है – महात्मा, वो नहीं है कोई महात्मा, दूसरा असत्य बोला जा रहा है- राष्ट्रपिता, वो नहीं राष्ट्रपिता, इस विषय में RTI (सूचना का अधिका) से ली जा सकती है जानकारी, इस राष्ट्र को दो नेशन की थ्योरी देने वाला कोई व्यक्ति है तो वो है करमचंद गांधी, जिसने इस भारत के किए दो टुकड़े, जो राष्ट्र के दो टुकड़े करे, वो पिता कैसे? हम इसका करते हैं घोर विरोध, यह व्यक्ति न तो महात्मा है, न राष्ट्रपिता है, मेरी नजर में है देशद्रोही’, इधर कथावाचक नरसिंहपुर में छिंदवाड़ा रोड स्थित वीरा लॉन में कर रहे थे श्रीमद्भागवत कथा, दूसरी तरफ कांग्रेस ने SP से की शिकायत, जांच के बाद स्टेशन थाने में कथावाचक पर किया गया केस, तरुण मुरारी पर लग चुका है 12वीं के छात्र के साथ अप्राकृतिक कृत्य का आरोप