कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होने के बाद भड़ाना जाएंगे सचिन पायलट, फिर वहीं से शाम को दिल्ली होंगे रवाना: पिता स्व राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर दौसा के भडाना में हर साल एक कार्यक्रम आयोजित करते हैं सचिन पायलट, पायलट समर्थक विधायक और कार्यकर्ता रहते हैं कार्यक्रम में मौजूद, ये एक तरह से सचिन पायलट का शक्ति प्रदर्शन करने का भी है एक तरीका, लेकिन इस बार प्रदेश कांग्रेस ने इसी दिन पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और महंगाई के खिलाफ सुबह 11 बजे राज्य भर में प्रदर्शन का किया है ऐलान, जिसके चलते बन गई थी असमंजस की स्थिति, लेकिन अब हुई स्थिति साफ, सचिन पायलट पहले महंगाई के खिलाफ होने वाले कांग्रेस के प्रदर्शन में होंगे शामिल, उसके बाद पायलट जाएंगे दौसा, दौसा में वे पिता की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में होंगे शामिल, इस दौरान पायलट समर्थक विधायक भी रहेंगे पायलट के साथ, इसके बाद सचिन पायलट होंगे दिल्ली के लिए रवाना, पहले खबर थी कि सचिन पायलट पहले जाएंगे दौसा और उसके बाद वे प्रदर्शन में होंगे शामिल, लेकिन पहले महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने के बाद इत्मीनान से जाएंगे दौसा, ताकि किसी को कुछ भी कहने का नहीं मिलेगा मौका, पहले प्रदर्शन और पुण्यतिथि के कार्यक्रम को लेकर पायलट समर्थक विधायक व कार्यकर्ता थे असमंजस में, क्योंकि महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन का कार्यक्रम था पार्टी का, ऐसे में उसमें शामिल होना भी था जरूरी, वहीं दौसा के भड़ाना के कार्यक्रम में शामिल होना भी सचिन की पैठ के लिए था जरूरी, लेकिन अब सचिन के पहले प्रदर्शन में शामिल होने और बाद में दौसा के लिए रवाना होने से सारी स्थितियां हो गई हैं साफ

whatsapp image 2021 06 09 at 4.13.56 pm 1623235491088 1623235495728
whatsapp image 2021 06 09 at 4.13.56 pm 1623235491088 1623235495728
Google search engine

Leave a Reply