जोधपुर के बाद सचिन पायलट का अलवर दौरा, दानपुर गांव में धार्मिक कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट का अलवर दौरा, दोपहर 12 बजे पायलट पहुंचेंगे दानपुर गांव, इस दौरान शिवजी का ब्यावला कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, तो वहीं अलवर मार्ग पर कोठी नारायणपुर, माचाड़ी, बबेली, रैणी, परबैणी यज्ञशाला पर होगा पायलट का स्वागत, इस दौरान विधायक जौहरीलाल मीणा सहित अन्य विधायक भी रहेगें मौजूद, इससे पहले सोमवार को सचिन पायलट रहे थे जोधपुर दौरे पर, राजनीतिक विश्लेषकों का है मानना की अपने इन दौरों के द्वारा पायलट कर रहे हैं अपना शक्ति प्रदर्शन

जोधपुर के बाद सचिन पायलट का अलवर दौरा
जोधपुर के बाद सचिन पायलट का अलवर दौरा

Leave a Reply