गोगोई के बाद अब सुनील अरोड़ा को कौनसी कुर्सी पर बैठाएंगे पीएम मोदी?- जीतू पटवारी का बड़ा तंज: हाल ही मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पद से रिटायर हुए सुनील अरोड़ा के इस कार्यकाल को लेकर उठने लगे सवाल, मध्यप्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और विधायक जीतू पटवारी ने अरोड़ा को लेकर पीएम मोदी पर कसा जबरदस्त तंज, ट्वीट कर लिखा- नरेन्द्र मोदी जी, बंगाल चुनाव को 8 चरण में कर भाजपा को उपकृत करने वाले CEC सुनील अरोड़ा अब कहां की बढ़ाएंगे शोभा? राजदूत, राज्यपाल, आयोग, निगम, परिषद, समिति व अकादमियों में लगी कुर्सियां देख रही हैं रास्ता!, क्योंकि, “गोगोई-गाथा” अभी तक नहीं भूली है जनता!, इस हाथ दे, उस हाथ ले!’, 1980 बैच के राजस्थान कैडर के वरिष्ठ आईएएस अफसर रहे हैं सुनील अरोड़ा, गोवा का राज्यपाल बनाए जाने की चर्चाएं जोरों पर हैं अरोड़ा को

img 20210419 072732
img 20210419 072732
Google search engine