राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर की सरदारपुरा सीट से अपना नामांकन किया दाखिल, इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए सीएम गहलोत ने कहा- हमने 10 गारंटी दी थी, उसे दिखा दिया लागू करके, जिससे लोगों को हो गया यकीन कि हम जो कहते हैं वह करते हैं, सात गारंटी जो हमने दी है उनको जनता करेगी पसंद, प्रदेश में पहली बार इस प्रकार का है माहौल कि कोई भी व्यक्ति यह कहे कि सरकार के खिलाफ किसी प्रकार का है कोई विरोध, यह हमारे लिए है गर्व की बात, ऐसा माहौल बनाया है हमने, 5 साल में जो फैसले किए हैं, उसके कारण से बना है यह माहौल, ऐसी योजनाएं हम लेकर आए ऐसे कानून हमने पास किए, 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा, देश में नहीं है कहीं भी, स्वास्थ्य का अधिकार हमने जनता को दिया, कर्मचारियों को ओपीएस दिया, ऐसे अनेकों फैसले हैं जिससे राजस्थान की चर्चा है पूरे देश में, आज राजस्थान की चर्चा हो रही है दुनिया के सभी मुल्कों में, ऐसा हो रहा है पहली बार, हमने निभाया है अपना धर्म, अब जनता पर है, जनता क्या देती है फैसला, जनता होती है माई बाप, इस बार सरकार होगी रिपीट, ऐसा है माहौल, सरकार होने जा रही है रिपीट, यहां हमने दी है बहुत सारी योजनाएं, गारंटी दे रहे हैं, क्यों नहीं होगी हमारी सरकार रिपीट, वहीं ईडी की कार्रवाई पर कहा- केंद्र सरकार इन एजेंसियों की क्रेडिबिलिटी कर रही है कम, इन एजेंसियों का इस्तेमाल हो रहा है तंग करने के लिए