राजस्थान में कांग्रेस ने 18 मौजूदा विधायकों के काटे टिकट, इनमें से 3 ने चुनाव लड़ने से किया मना

rajasthan congress
rajasthan congress

राजस्थान विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश में चुनाव को लेकर नामांकन का आखिरी दिन आज, कांग्रेस ने सभी सीटों पर प्रत्याशी किए घोषित, कांग्रेस ने मौजूदा 18 विधायकों के काटे टिकट, बसेड़ी से खिलाड़ीलाल बैरवा, कठूमर से बाबूलाल बैरवा, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से जौहरीलाल मीणा, सांगोद से भरत सिंह, हिण्डौन से भरोसीलाल जाटव, तिजारा से संदीप यादव, बिलाड़ा से हीरालाल मेघवाल, हवा महल से महेश जोशी, पिलानी से जेपी चंदेलिया, रामगढ़ से साफिया खान, सहाडा से गायत्री देवी, झोटवाड़ा से लालचंद कटारिया, गुड़ामालानी से हेमाराम चौधरी, खेतड़ी से डॉ. जितेंद्र सिंह, धोद से परसराम मोरदिया, बाड़ी से गिर्राज मलिंगा, टोडाभीम से पीआर मीणा, पीपल्दा से रामनारायण मीणा, इनमें से परसराम मोरदिया, लालचंद कटारिया और हेमाराम चौधरी ने चुनाव लड़ने से कर दिया था मना, वहीं साफिया खान के पति जुबेर और गायत्री देवी के देवर को दिया गया टिकट

Google search engine

Leave a Reply