गोवा में एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस को विधायकों के लेकर डर! रिसॉर्ट में रुकेंगे सभी उम्मीदवार: गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आए एग्जिट पोल के त्रिशंकु अनुमानों से हड़कंप, कांग्रेस अपने विधायक उम्मीदवारों को लेकर हो गई है मुस्तैद, एग्जिट पोल के ठीक एक दिन बाद मंगलवार को गोवा कांग्रेस ने अपने विधायक उम्मीदवारों को दूसरी पार्टियों के संपर्क से बचाने के लिए एक रिसॉर्ट में रखने की कर रही है प्लानिंग, पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया- ‘कांग्रेस के सभी उम्मीदवार बुधवार को उत्तरी गोवा के एक रिसॉर्ट में ठहरेंगे, जहां से वे गुरुवार को जाएंगे मतगणना केंद्रों पर’, विजयी उम्मीदवारों को सीधे पार्टी कार्यालय पहुंचने के दिए निर्देश, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने नई दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, गोवा के अन्य सीनियर नेता मुंबई में अपने राज्य चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस से मिलने की बना रहे हैं योजना, 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा के लिए 14 फरवरी को चुनाव हुए थे और 10 मार्च को होनी है मतगणना, कांग्रेस पिछली बार के विधानसभा के कार्यकाल में नहीं बचा पाई थी अपने विधायकों को, पार्टी के विधायकों की संख्या पांच साल में घटकर रह गई थी सिर्फ दो, उसके कई विधायक बीजेपी में हो गए थे शामिल, यही वजह है कि कांग्रेस अपने विधायकों को सुरक्षित बचाने के लिए नहीं छोड़ रही है कोई कसर
RELATED ARTICLES